सत्ताधारी दल नागरिकों को दिलाए अंधेरे से मुक्ति

दिवा | दिवा में अंधेर राज है दुख की बात है कि रोड लाइट नहीं होने के कारण हज़ारो लोगों का बुरा हाल है असामाजिक तत्वों का आतंक भी झेलना पड रहा है खासकर रोड लाइट नहीं होने के कारण लोग गड्ढों से भरपूर सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं इस संवेदनशील मामले को लेकर दिवा के स्थानीय राकांपा पदाधिकारियों ने ठाणे महापौर नरेश ह्मस्के और ठाणे मनपा में विरोधी पक्षनेता शानु पठाण को निवेदन देकर अंधेेरे से मुक्ति दिलाने का निवेदन किया है इन बातों की जानकारी देते हुए दिवा राकांपा ब्लॉॅक कार्याध्यक्ष सूर्यकांत कदम ने महापौर नरेश ह्मस्के तथा ठाणे मनपा में विरोधी पक्षनेता शानु पठाण को निवेदन देकर मांग की है कि दिवा पूर्व की सड़कों तथा गलियों को अंधेरे से मुक्ति दिलाई जाए , यहां रोड लाइट नहीं होने के कारण स्थानीय नागरिकों को अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है कदम का कहना है कि दिवा पूर्व में रोड लाइट नहीं होने के कारण स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

इस समय दिवा पूर्व के बी. आर. नगर परिसर स्थित साई सद्गुरू चाल से साईदर्शन हौ. सोसायटी तक तथा पंचवटी चाल से निलेश म्ह्मात्रे चाळी तक शाम में सात बजे के बाद अंधेरा छा जाता है सड़कें भी कच्ची हैं जिस कारण अंधेरे में लोग सड़कों पर ही गिर कर घायल हो रहे हैं रोड लाइट नहीं होने के कारण बुजुर्ग लोगों , गर्भवती महिलाओँ और बच्चों को परेशानी होती है इस रोड पर १६ स्थानों पर लाइट पोल लगाने की मांग कदम ने की है ताकि परिसर को अंधेरे से मुक्ति मिल सके , राकांपा ब्लॉक कार्याध्यक्ष सूर्यकांत कदम ने बताया कि राकांपा के वरिष्ठ नेता जिला सचिव मनोज कोकणे के मार्गदर्शन तथा निलेश कापडणे (दिवा ब्लॉक अध्यक्ष) के सहयोग से उन्होंने महापौर नरेश ह्मस्के तथा विरोधी पक्षनेता शानु पठाण तक बी. आर. नगर की उक्त समस्या को पहुंचाई , साथ ही बिजली विभाग के दिवा प्रभाग समिति के कार्यकारी अभियंता को भी निवेदन दिया है उनका कहना है कि परिसर के १२ हजार लोगों को अंधेरे का सामना रोड लाइट नहीं होने के कारण करना पड़ रहा है |