सपा विधानसभा अध्यक्ष ने सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     समाजवादी पार्टी के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने स्थानीय समस्याओं व व्यापारियों की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा तथा समस्याओं के निराकरण की मांग कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि गोला तहसील क्षेत्र का जगदीशपुर गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट मे आ गया है गांव के लोगों को तत्काल अतिरिक्त जगह पर रहने की व्यवस्था की जाए बाढ़ से विस्थापित लोगों को जमीन मुहैया कराया जाए गोला बड़हलगंज तथा देहात क्षेत्रों की बिजली की व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित किया जाए मदरिया चौराहे से पी.डब्ल्यू.डी. रोड मदरिया मंदिर व बनकटा मिश्रपुरा बरहजे रोड पर बनी पुलिया  छतिग्रस्त हो चूकी है कभी भी वहां पर घटना घट सकता है वहां पर तत्काल नई पुलिया का निर्माण किया जाए दुकानदारों तथा व्यापारियों को चालान के नाम पर पुलिस डरा रही है जबकि जिला अधिकारी महोदय ने आदेश किया है कि शाम 7 बजे तक दुकान और प्रतिष्ठान खुला रहेगा महोदय उक्त मांगों का निराकरण किया जाए जिससे सभी लोग सुरक्षित महसूस कर सकें उपजिलाधिकारी गोला की अनुपस्थिति मे तहसीलदार गोला प्रद्युम्न पटेल को ज्ञापन सौंपा तथा उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की मांग किया इस अवसर पर राम शब्द निषाद रमाशंकर यादव , इम्तियाज अहमद , राम प्रसाद शर्मा , हरदेव यादव आदि लोग सामाजिक दूरी बनाकर उपस्थित रहे  |