सभी को रोजगार मिले यही मेरी प्रयास : सीडीओ

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  ।  चरगावां विकास खण्ड के औरोही गांव में मनरेगा मजदूरों द्वारा बनाए जा रहे चकरोड़ का मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया , बाहर जा कर मजदुरी कर व गांव में निवास कर रहे मजदूरों को लाकडाउन के कारण अपने परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी होती थी लेकिन सरकार के आदेशानुसार अब गांव में मनरेगा मजदूरों से कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है , आज मुख्य विकास अधिकारी हर्शिता माथुर ने औरोही गांव में मनरेगा मजदूरों द्वारा बनाए जा रहे चकरोड़ का निरीक्षण किया , उन्होंने कहा कि सभी मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिले यही मेरी प्रयास है ।

मजदूरों से सेनेटाइजर, साबुन, और मास्क के विषय में पुछा कि आप सभी लोगों को ये सभी सामान मिला है कि नहीं, मजदूरों ने कहा कि हम लोगों को समान मिला है , और कहा कि सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य कीजिएगा , विकास खण्ड अधिकारी से कहा कि इस विकास खण्ड अन्तर्गत जो भी मनरेगा मजदूर काम करना चाहते है आप उन सभी लोगों का लिस्ट बनाकर गांवों में काम कर लगा दें , ग्राम प्रधान से कहा जितने आप के गांव में मनरेगा मजदूर है आप उनका लिस्ट बनाकर सभी को कार्य करने के लिए लगा दें ,
इसी क्रम में जंलग औराही में बने आइसोलेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया , आइसोलेशन सेंटर में रह रहे व्यक्ति से भोजन, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन के विषय में पूछा , मुख्य विकास हर्षिता माथुर संतुष्ट दिखी , इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी आंनद गुप्ता, एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण वर्मा, ग्राम प्रधान भगवान दास, ग्राम विकास अधिकारी अशरफ अली व वकील कुमार उपस्थित रहे  ।