भारत नेपाल सीमा पर उठा सवाल

नौतनवा ( महराजगंज ) ।   पेन्ट पालिश का कार्य करके रोजी-रोटी चला रहे नौतनवा के 3 तथा पीपीगंज का 1 मजदूर शनिवार को दिन मे लगभग 11 बजे नौतनवा पहुँच गए , पडोसियों को जानकारी हुई तो प्रशासन ने एक को पकड़ कर क्वारंटीन किया बकी 3 को तलाश रही है , इनके नौतनवा पहुचने से भारत नेपाल कि सील सीमा कि चौकसी पर सवाल खडे हो गये है  ।

क्वारंटीन किये गये प्रहलाद पुत्र रामलखन निवासी वार्ड संख्या 11 मौलाना आजाद नगर ने बताया कि उसके साथ उसके तीन साथी सुरेन्द्र पुत्र तीरथ, दिलीप पुत्र मोछू निवासी वार्ड संख्या 16 बहादुरशाह नगर जो कि काठमांडू में पेन्ट पालिश का काम करते थे , लाकडाउन के दौरान कंपनी द्वारा भोजन पानी न देने पर वहां से नौतनवा आ गये ,  इस दौरान वह सब्जी वाली गाड़ी से बुटवल आए और वही से लुम्बिनी होते हुए पैदल अन्दर अन्दर शनिवार को दिन मे 11 बजे नौतनवा अपने घर आ गये ।

दोपहर में पडोसियों को जानकारी हुई तो उन्होंने प्रशासन को सूचित किया , जिस पर प्रशासन ने प्रहलाद को प्राथमिक विद्यालय नौतनवा मे क्वारंटीन कर दिये ,  खबर लिखे जाने तक बाकी तीन लोगों को पुलिस तलाश रही है ।