समाजसेवी शरद विश्वकर्मा सम्मानित 

मुंबई |      सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी शरद विश्वकर्मा द्वारा की गई कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपनी टीम के साथ गरीबों तथा जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए सिटिजंस विजिलेंस कमेटी (एन.जी.ओ.) की ओर से कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है संस्था के अध्यक्ष तथा समाजवादी पार्टी के उत्तर मुंबई जिलाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने समाजसेवी शरद विश्वकर्मा को यह सम्मान प्रदान किया , इस अवसर पर रवि विश्वकर्मा , डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मार्ग , मनपा हिंदी शाला के मुख्याध्यापक सुरेंद्र पांडे , शिक्षक सुभाष यादव , समाजसेवी प्रभात मिश्रा , राजेश तिवारी आदि मौजूद थे , विदित हो कि समाजसेवी शरद विश्वकर्मा दहिसर पूर्व के रावलपाडा स्थित विश्वकर्मा हाईस्कूल के ट्रस्टी एवं पदाधिकारी भी हैं शरद विश्वकर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम मुंबई , खासकर उत्तर मुंबई में कोरोना लॉकडाउन के दौरान गरीबों तथा जरूरतमंदों को भोजन , खाद्यान्न समेत अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं को मुहैया कराने के साथ ही कोरोना पीड़ित मरीजों की हरसंभव सहायता करने के लिए निरंतर प्रयासरत रही है मुंबई से इस संकट के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को उनके गांव भेजने में भी शरद विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा है    |