समाधान दिवस पर हुया एक दिवसी धरना प्रदर्शन

नौतनवां  / महराजगंज  ।   उतरप्रदेश की समस्त तहसीलों की भांति नौतनवां तहसील परिसर में समाधान दिवस के अवसर पर लेखपालों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को एक मांग पत्र सौपा है  ।

मिले खबर के अनुसार लेखपाल संवर्ग की शासन स्तर पर लंबित मांगों के पूरी न होने पर आक्रोशित लेखपाल संघ ने मंगलवार को समाधान दिवस के अवसर पर नौतनवां तहसील परिसर में धरने पर बैठे रहे , और लेखपाल संघ जिंदाबाद , हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो का नारा लगाते रहे   ।

लेखपालों ने कहा कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की वेतन भत्ते प्रमोशन एसीपी व पेंशन विसंगति सेवा नियमावली एवं तहसीलों में आधारभूत सुविधाएं व संसाधन संबंधी अन्य मांगे वर्षों से लंबित हैं , आज नौतनवा तहसील में आयोजित समाधान दिवस का लेखपालों ने बहिष्कार कर धरना दिया ।

धरना देने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील शाखा नौतनवा के उपाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार विश्वकर्मा, उपमंत्री दीपेंद्र धवल, कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, वरिष्ठ लेखपाल जैनुद्दीन, श्रीराम गुप्ता, विकी, श्री राम वरुण, श्री राम गुप्ता, हीरा प्रसाद, अकबाल अहमद, कतवारुचंद निराला, रत्नेश ,अनुराग, जैनुद्दीन, विनोद पटेल समेत तमाम लेखपाल उपस्थित रहे  ।