सिकरीगंज थाना का कार्यनामा

गोरखपुर   ।   गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह का कार्यनामा जनपद में अलग है वहीँ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तिवारी पुर गाँव कै कृष्ण मणि त्रिपाठी ने तहरीर दिया कि मेरे ही गाँव के राधेश्याम व उनके लडके शिवनाथ व शिवम सब्बल व कुदार ले कर पोल गिराने लगे वहीं बता दे कि कृष्ण मणि त्रिपाठी जी के दरवाजे पर बिधुत पोल गड़ा था लेकिन 22 दिन बाद राधेश्याम व उनके लडके आऐ और पोल को गिराने लगे तभी जाकर कृष्ण मणि त्रिपाठी बोले कि आप लोग पोल को क्यों गिरा रहे हैं तभी राधेश्याम व उनके लडके ने दौडा लिए मारने के लिए व भदी भदी गाली गुप्ता देने लगे ।

कृष्ण मणि त्रिपाठी ने 100 नंबर को सुचना दिया व पुलिस आई और दोनो पछो को थाने पर बुलाया लेकिन कृष्ण मणि त्रिपाठी थाने पर गये लेकिन दुसरा पछ नहीं गया और वहीं कृष्ण मणि त्रिपाठी ने सिकरीगंज पुलिस को तहरीर दिया और सिकरीगंज पुलिस ने ऊनही को थाने पर बैठा दिया और कुछ देर बाद हल्का दरोगा मनिष सिंह यादव ने दूसरी पार्टी को बुलाया और दोनो पछो का 151 मे चलान कर दिया अब सवाल यह उठता है कि क्यों हल्का दरोगा मनिष सिंह यादव ने मामला को नजरअंदाज कर दिया क्यों नहीं गये मोके पर और उनहोंने जो किया क्या वह सही है जो व्यक्ति थाने पर जा कर तहरीर दिया उसी व्यक्ति को थाने पर बैठाया जाता है सिकरीगंज पुलिस ने 151 मे चलान कर दिया ।

इस कार्यनाम से सिकरीगंज पुलिस की खूब बाह बाही हुईं है क्या है सिकरीगंज पुलिस का कार्यनाम , जो व्यक्ति तहरीर दिया उसी व्यक्ति का होता है चलान इस कार्यनामा सै छेत्र के जनता मे बहुत ही निराशा है ।