सरकार की योजना है सब कोरा और खोखला : सतीश कुमार चतुर्वेदी

नौतनवा / महराजगंज ।  लोक जन समाज पार्टी (भारत) के राष्ट्रीय संयोजक , सतीश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस महा प्रचंड रूप धारण किया हुआ है और चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है चाहे किसान हो या मजदुर हो सबके सामने त्रासदी मुंह बाये खड़ी है सभी वर्ग के लोगों में यह भय ब्यापत है कि अभी आगे क्या होगा और यहाँ सामने परिवार के पेट भरने से लेकर बच्चों के पठन पाठन की चिन्ता सतायें जा रहा है इसी में खेत बुआई का भी सीजन है और सरकार की जो भी योजना है वह सब कोरा और खोखला है क्योँकि सरकार के तरफ से जो लोन दिया जा रहा है |

उसका भी नाम पैकेज रखा गया है अगर केंद्र सरकार या प्रदेश सरकार जनता के हित में कुछ करना चाहते हैं तो बिजली का बिल, किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए और साथ ही साथ में स्कूल कॉलेज में छात्रों के शुल्क चाहे वह री एडमिशन का हो या मासिक शुल्क सभी माफ करते हुए पब्लिकेशन (मुद्रक) को भी बिशेष हिदायत देना चाहिए कि जो प्राइवेट स्कूलों के किताबों के मूल्य अधिक से अधिक छापते है उसे कम से कम करें और प्राइवेट स्कूलों के प्रबन्धको को भी कुछ अनुदान दिये जाने चाहिए क्योँकी सभी प्राइवेट स्कूलों के वजह से तमाम परिवारों के घर चलते हैं और उनके सामने भी रोजी रोटी का सवाल उठता है इसलिए समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट