क्वॉरेंटाइन मे किए गए नेपाली नागरिकों ने दूसरे दिन भी दिया धरना , उठाई यह मांग

नौतनवा |   महराजगंज के नौतनवा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में क्वॉरेंटाइन किए गए 82 नेपाली नागरिक रविवार को भी वतन वापसी की मांग को लेकर भोजन त्याग कड़ी धूप में धरने पर बैठ गए , नौतनवा के प्रशासनिक अफसरों ने इसकी सूचना नेपाल प्रशासन को दी ,  क्षेत्रीय प्रशासकीय अधिकृत एवं डीएसपी मौके पर पहुंच गए और नेपालियों को समझाने-बुझाने लगे , बात न बनता देख अंत में अफसरों ने तीन दिन बाद उन्हें नेपाल में प्रवेश देने का आश्वासन दिया ,  तब जाकर लोग शांत हुए ।

हालांकि दोबारा बात से मुकरने पर तीन दिन बाद नेपालियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी , नेपाली नागरिकों का कहना था कि नेपाल सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है , अब या तो सरकार उनकी नागरिकता रद कर दें या उन्हें नेपाल बुला ले , उनका कहना था कि उनके बीच एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद वे यहां कोरोना के रडार पर हैं उनकी बातों को सुन अधिकारियों ने कहा कि पॉजिटिव केस मिलने के कारण ही इतनी परेशानियां बढ़ी हैं , जल्द ही सभी को नेपाल बुलाया जाएगा , इस दौरान नेपालियों ने कहा कि ट्रकों से जो सामान नेपाल में आयात किया जा रहा है, उसके चालक व खलासी के जरिए भी तो संक्रमण फैल सकता है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट