पुलिस के हथ्थे चढ़े सालो से फरार तीन आरोपी

चंद्रभूषण विश्वकर्मा
ठाणे । जहाँ अपराध बढ़ रहा है वही कई मामलो में ठाणे पुलिस ने बडा सराहनीय काम किया है कई मामलों में  सालों से फरार तीन आरोपियों को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,  तीनों आरोपियों को ठाणे न्यायालय ने फरार घोषित किया था जिससे  सभी आरोपी राज्य के विभिन्न शहरों में छिपे हुए थे , वर्तक नगर पुलिस ने एक पत्रकार परिषद् में बताया कि  25 साल पहले धक्का लगने के कारण नाराज चिरागनगर निवासी लक्ष्मण बिहरीलाल गुहेर (22) ने उसी परिसर में रहने वाले अनंत मोरे (26) की जमकर पिटाई कर दी थी जिसका  मोरे ने गुहेर के खिलाफ  वर्तकनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया था ,जिसकी भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था |
तो वही दुसरा मामला  23 साल पहले लोकमान्य नगर के पाड़ा नंबर चार का है जिसमे गणेश नगर निवासी 35 वर्षीय युवक तानाजी कदम की बेटी के साथ उसी परिसर में रहने वाले श्रीहरि त्रिंबक भिंसे (20) ने छेड़छाड़ किया था  इसके साथ ही भिंसे ने पीडि़त को जान से मारने की भी धमकी दी थी ,  स्थानीय पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था ।
और तीसरे मामले में  शास्त्रीनगर निवासी आरोपी सुनील शंकर जोधले (22) ने दुग्ध व्यवसायी समतानगर निवासी मोहन रेबजी रंददरे (45) को चार हजार 733 रुपए का चूना लगाकर  फरार हो गया था  मोहन की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया था ।
 तीनों के खिलाफ पुलिस ने ठाणे जिला व सत्र न्यायालय में चार्जशीट दायर कर दिया था हालांकि मामले में सभी आरोपी फरार थे,ऐसे में तीनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश कोर्ट ने पुलिस को दिया था इसी बीच पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर करीब 22 से 25 सालों से फरार आरोपियों में सुनील को नांदेड़, श्रीहरि को नाशिक और लक्ष्मण को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है मामले की जांच पुलिस कर रही है ।