ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर बहु ने की आत्महत्या 

मुंबई |      लॉकडाउन में जहां एक तरफ लोग कोरोना संक्रमण से मर रहे है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं पर घरेलू हिंसा और प्रताड़ना की ख़बरें भी तेजी से देखने को मिल रही है परिवार से दूर शहरों में रहने वाली महिलाओं को लॉकडाउन की वजह से लम्बे समय से घर में कैद रहना पड़ रहा है जिससे उन्हे परिवार के बाकी सदस्यों द्वारा प्रताड़ित भी किया जा रहा है मुंबई के पत्रकार राजकुमार सिंह की बुआ सुनीता सिंह (काल्पनिक नाम) ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली , प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में विसईपुर निवासी राम अचल की बहु सुनीता सिंह (45 वर्ष) (काल्पनिक नाम) ने घरेलू प्रताड़ना के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया और ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी , सुनीता सिंह के मायके वालों का कहना है कि उन्हे काफी समय से प्रताड़ित किया जा रहा था जिसकी जानकारी परिवार के लोगों को थी लेकिन उन्होने बात कर के हालात को सुधारने का प्रयास किया लेकिन सुनीता सिंह के ससुराल वालों की तरफ से प्रताड़ना लगातार जारी थी जिससे सुनीता सिंह ने तंग आकर अंबारी थाना के करीब ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी , प्रताड़ित करने वालों में ससुर , सास , ननद और देवर अरविंद सिंह का बड़ा हाथ था , अंबारी पुलिस की तरफ से डेडबॉडी की पंचनामा कर उसे मृतक के परिवार वालों को सौंप दिया गया है मुंबई के पत्रकारों ने दोषी ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है        |