समाजवादी पार्टी की बैठक में पार्टी के नए कार्यकर्ताओं का हुआ स्वागत 

बलिया / उमाकांत विश्वकर्मा |      बलिया जिले के रसड़ा डाक बंगले पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई , जिसमें विधानसभा कार्यकारिणी की घोषणा कर नये कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया , वही मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने विधानसभा कार्यकारिणी के सदस्य उपाध्यक्ष पद पर उर्त्तीण पाण्डेय , सुनील गिरी , अफजल कुरेशी , शिवजी सिंह , महेंद्र चौहान , लालचंद भारती , महासचिव अवधेश त्रिपाठी , सचिव बालकरन राजभर , अनिल पाण्डेय , अजय कुमार उर्फ गुड्डू , उमाशंकर यादव , सलीमुद्दीन अंसारी , त्रिभुवन यादव एवम कोषाध्यक्ष हरिराम राजभर सहित 16 कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी , एम.एल.सी. चुनाव में जनता ने शिक्षक एवम स्नातक दोनों पदों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीताकर आने वाला विधानसभा चुनाव में जीत की मुहर लगा दी है एम.एल.सी. चुनाव में जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई , बसपा से शामिल हुए बासपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हाजी नृरुल बशर अंसारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरबल राम , कांता राजभर , जीतन राम , प्रमोद कुमार भारती , बीर बहादुर राजभर , अनिल राजभर सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण कर स्वागत किया , इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह , मान सिंह सेंगर , छोटे लाल राजभर , राजन कनौजिया , रामविलास यादव , संजय यादव , विश्राम यादव , बिट्टू तिवारी , बिट्टू सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे , अध्यक्षता विजय शंकर यादव एवम संचालन अवधेश तिवारी ने किया , वही जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव , मान सिंह सेंगर , बीरबल राम ने संयुक्त रुप से कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार है जो धोखे से हर चुनाव जीती है अगर चुनाव बैलेट पेपर से हो तो भाजपा को पता चल जाएगा एमएलसी चुनाव में सपा की जीत हुई है क्योंकि बैलेट पेपर से चुनाव हुआ नहीं तो इसमें भी भाजपा धोखे से जीत जाती        |