साखू के पाँच बोटे का लकड़ी बरामद

महराजगंज /  पंकज माणि त्रिपाठी  |  सदर कोतवाली क्षेत्र  के बागापार पिकेट पुलिस रात्री गस्त के दौरान तड़के भोर में लकड़ी तस्करों पर भारी पड़ गए मौके से पांच बोटा साखू बरामद कर वनकर्मियों को सौप दिया गया , मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बागापार पिकेट पुलिस राजेश कुमार व विनोद कुमार रात्री गस्त कर रहे थे कि मुखबीर  ने तड़के भोर समय करीब 3 बजे सूचना दिया कि लकड़ी तस्कर लकड़ी लेकर जा रहे है , वह जनकपुर गांव के समीप पिकप लादने वाले है सूचना मिलते ही पिकेट पुलिस गश्त करते हुए जनकपुर नाई टोला के दक्षिण कच्ची सड़क पर पहुच गए तब तक तस्कर साइकिल पर लकड़ी ले कर आ गए पुलिस के गाड़ी की लाइट देखते ही तस्कर लकड़ी छोड़ कर फरार हो गए ।

पिकेट पुलिस  पांच बोटा साखू की लकड़ी मिलने की सूचना ईस्पेक्टर कोतवाली मनीष कुमार सिंह को दी , तब तक कटहरा वन चौकी के वन दरोगा गस्त करते पहुँच गए उन्होने भी इस विषय की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी उच्चाधिकारियों ने कोतवाली ईस्पेक्टर से बात कर लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर वन चौकी कटहरा ले गए जहा वनकर्मियों ने लकड़ी तस्करों के बिरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है इस दौरान पिकेट पुलिसकर्मी  राजेश कुमार,विनोद कुमार,वन दरोगा अभिषेक सिंह,धगरहवा चौकी के मोहन चौहान  मौजूद रहे  |
इस सम्बंध में उप प्रभागीय वनाधिकारी चन्देश्वर सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तस्कर पिकप लादने के फिराक में थे तबतक पिकेट पुलिस व वनकर्मी पहुँच गए जिन्हें देखकर लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए तस्करों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी ।