सामाजिक कार्यकर्ता डॉ बीनू वर्गीस के प्रयासों को मिली सफलता

शमशान भूमि से वंचित ईसाई समुदाय को जल्द मिलेगा न्याय – कलेक्टर

ठाणे | ठाणे में जहा सभी समुदाय के लोग रहते है वही जिसमे ईसाई समुदाय की एक बड़ी आबादी है, लेकिन यह समाज श्मशान भूमि से आज भी वंचित है इस समाज को स्वतंत्र श्मशान भूमि मिले इस लिए सन 1999 से ईसाई समाज के फादर से लेकर नेता लगातार प्रयासरत रहे है तो वही केयर टेकर और संयोजक यादव इस विषय को लेकर लगातार पीछा कर श्मशान भूमि की मांग रहे थे |

इस बीच ईसाई समुदाय के एक सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ बीनू वर्गीज, इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए आगे आए और सफलता प्राप्त करने में सफल रहे और ईसाई समुदाय के लिए जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर से मिलकर ईसाई समुदाय के इस दुःख को बताये जिसके चलते सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट, ठाणे शहर विकास बिभाग , तहसीलदार, एमआईडीसी और भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई ।

जिसमे ईसाई समाज के शमशान भूमि के लिए जगह का सर्वे करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया और ईसाई समुदाय को कब्रिस्तान की जल्द रिहाई देने का आश्वासन दिए , जिससे ईसाई समुदाय में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है , ठाणे में ईसाई धर्म के लगभग 400 चर्च है जिसमे श्मशान भूमि के जगह को मुक्त कर दिया गया है |

डॉ बीनू वर्गीस ने ठाणे में बड़ी संख्या में ईसाई समुदायों के लिए श्मशान भूमि पाने के लिए मंत्रालय, अल्पसंख्यक अयोग्य , जिला कलेक्ट्रेट,महानगर पालिका के साथ बार-बार पत्र ब्यवहार किये जिसमे यह प्रश्न था कि ठाणे में रहने वाले लाखो ईसाई का अंतिम संस्कार कहा किया जाए ?

बता दे कि अंतिम संस्कार के लिए, हनुमान नगर रोड नंबर 28 वागले इस्टेट वार्ड नंबर 15 सर्वेक्षण नंबर 520 को अंतिम संस्कार पर 1999 से शुरू किया गया था और एक अलग श्मशान के लिए अनुवर्ती शुरू किया था लेकिन सफलता नहीं मिली , यहां 400 से अधिक लोगो के शव रखे गए है समस्या यह है कि ईसाई समुदाय को अंतिम संस्कार के लिए शव लेने के लिए 400 शवों के ऊपर रखना पड़ता है |

इस भूमि पर अतिक्रमण करने के अलावा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ बीनू वर्गीस ने कलेक्टर, ठाणे नगर निगम और सरकार के साथ सरकार को ऋण की एक अलग भूमि प्राप्त करना जारी रखा और अंत में डॉ वर्गीस का सवाल सफल रहा और जिला कलेक्टर श्री राजेश नार्वेकर ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और संबंधित अधिकारियों से इस सवाल को हटाने के लिए कहा है और जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने ईसाई समुदाय को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है , इस बात की जानकारी मिलते ही ईसाई धर्म के लोगो में एक ख़ुशी का माहौल देखने को मिला है और उनका मानना है कि उनके समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा |