सिसवा ब्लाक में नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा मनरेगा का कार्य

महराजगंज ।   महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सिसवा ब्लाक में पूरी तरह संवेदनहीनता की भेंट चढ़ गई है , तमाम विभागीय नियम कानून व प्रतिबंधों के बावजूद ताक पर रखकर सिसवा ब्लाक में खुला खेल किया जा रहा है  ।

इसका आलम यह है कि ब्लाक के मथनियाँ गांव में 500 मीटर कार्य जाब कार्डधारकों के बजाए नाबालिक बच्चों से लिया जा रहा है , इसकी भनक रोजगार सेवक को भी नहीं है , सिसवा ब्लाक के बलूव्ही धुस के बाजार से मथनियाँ गाव तक मिट्टी भराई एवम सफाई 500 मीटर कार्य ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत कराया जा रहा है   ।

हाल यह है कि पूरा कार्य गांव के जाब कार्ड धारकों से न कराकर इधर उधर के नाबालिक बच्चों से कराया जा रहा है , कार्य कर रहे बच्चों की तस्वीर कैमरे में कैद की जब इस बारे में काम कर रहे नाबालिक बच्चे राजेश ,अरबिंद चौहान, सूरज से की तुम्हरा जॉब कार्ड बना है तो उन्होंने बताया कि 150 रुपए प्रति दिन के हिसाब से हमको प्रधान जी नकद मजदूरी देते है  ।

इस बाबत जब गांव की रोजगार सेवक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस कार्य की मुझे कोई जानकारी नहीं है , इसकी सूचना ब्लाक के संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है , इस सम्बंध में बीडीओ अजय यादव ने बताया कि मथनियाँ में नाबालिक बच्चों से लिए जा रहे कार्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी , आरोप सही पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी  ।