सीएम शिंदे ने किया खाड़ी पुल का उद्घाटन

ठाणे ।  ठाणे शहर के कलवा खाडी पर बने तीसरे खारी पुल का उद्घाटन आज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों किया गया इसी अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ठाणे शहर को यातायात जाम से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी उन्होंने इस अवसर पर ऐसी घोषणा की फ्री हाईवे घाटकोपर से लेकर ठाणे शहर होते हुए घोड़बंदर के फाउंटेन तक जाएगा इतना ही नहीं अहमदाबाद की ओर जाने वाली गाड़ियां भी अब ठाणे शहर में प्रवेश नहीं करेगी इसके साथ ही उन्होंने इस बात का विशेष जिक्र किया कि एमएमआरडीए और ठाणे महानगरपालिका मिलकर यहां की यातायात जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने में काम करेगी इतना ही नहीं ठाणे शहर के आंतरिक भागों में नई उपाय योजना की जाएगी ताकि चौक चौराहों को यातायात जाम से मुक्ति मिले ।

  इन बातों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ठाणे शहर में मेट्रो का कार्य तो तेज गति से चल ही रहा है आने वाले समय में इंटरनल मेट्रो को भी विशेष प्राथमिकता देने की तैयारी चल रही है कलवा खाडी पुल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ ही पूर्व मंत्री और विधायक जितेंद्र आव्हाड, सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे, शिवसेना प्रवक्ता नरेश म्हस्के, कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, पार्षद रविंद्र फाटक, महिला आघाडी प्रमुख मीनाक्षी शिंदे, पूर्व नगरसेवक सुधीर कोकाटे,  पूर्व उपमहापौर पल्लवी कदम के साथ ही शिंदे गुट के अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे , इस अवसर पर कलवा खाड़ी के तीसरे पुल को लेकर विधायक आव्हाड और स्वयं  सीएम शिंदे ने निजी श्रेय ली विधायक आव्हाड के  बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की बात पर सीएम शिंदे ने कहा कि किसकी शादी हो रही है,  कौन बेगाना है, कौन अब्दुल्ला है, यह सबको पता है ।

इस पुल का निर्माण ठाणे महानगरपालिका ने किया इससे ही साफ झलक जाता है कि कौन अब्दुल्ला है और कौन बेगाना है इस पुल के निर्माण में उनकी पार्टी की अहम भूमिका रही है तो वहीं स्थानीय विधायक जितेंद्र आव्हाड का कहना था कि वे शुरू से ही इस पुल निर्माण को लेकर पाठपुरावा करते रहे हैं जबकि खाड़ी पुल उद्घाटन के अवसर पर विधायक आव्हाड और सीएम एकनाथ शिंदे के बीच अच्छी ट्यूनिंग भी देखने को मिला शिंदे ने पुल उद्घाटन के बाद आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सामान्य लोगों की सरकार है मेरा प्रयास है कि जो भी योजनाएं बनाई जा रही है उसका लाभ सीधे आम नागरिकों को मिले कल्याणकारी सरकार के तौर पर वर्तमान सरकार महाराष्ट्र में काम कर रही है , शिंदे ने बताया कि कलवा खाड़ी के तीसरे पुल का जो उन्होंने उद्घाटन किया है उसके प्रारूप में कुछ परिवर्तन की बात विधायक जितेंद्र आव्हाड और सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने कही है उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाएगा ।

दूसरी ओर कलवा खाडी पुल उद्घाटन अवसर पर उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना पक्ष के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित नहीं रहे यहां तक कि स्वयं ठाणे के सांसद राजन विचारे भी उद्घाटन के दौरान उपस्थित नहीं देखे गए ठाणेकरो को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आगे ठाणे महानगरपालिका आयुक्त अभिजीत बांगर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह करना है शहर की साफ सफाई , स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर उन्हें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि आयुक्त बांगर इस मामले में गहरी रुचि लेंगे ऐसी उनकी अपेक्षा है  शिंदे ने कहा कि सरकार बदली है और निश्चित तौर पर ठाणे शहर का भी चेहरा मोहरा बदलना चाहिए यदि ऐसा कार्य प्रशासन द्वारा किया जाता है तो यह ठाणेकरों के लिए राहत की बात होगी