जूडो विजेता बनी श्रद्धा गिरी कांस्य पदक किया अपने नाम

ठाणे । ठाणे शहर के इंदिरा नगर में रहने वाली चर्चित जूडो खिलाड़ी श्रद्धा गिरी ने जूडो प्रतियोगिता और ट्रायल में भाग लेकर कांस्य पदक प्राप्त किया उसकी उपलब्धि ठाणे शहर के लिए गौरव की बात है इसे ध्यान में रखते हुए शिवशांती प्रतिष्ठान द्वारा संस्था के कार्यालय पर 277 वां पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान गर्मजोशी से उसका सत्कार किया गया इस अवसर पर संस्था संस्थापक और अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने श्रद्धा गिरी के जूडो खेल में उज्जवल भविष्य की कामना की , जानकारी के अनुसार श्रद्धा गिरी ने  देवपुर, धुले में आयोजित 49 वीं महाराष्ट्र राज्य सब जूनियर और कैडेट जूडो प्रतियोगिता और चयन ट्रायल में (-63 किग्रा ) भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया ।

उसकी इस उपलब्धि से इंदिरानगर परिसर में उल्लास का वातावरण है उसकी इस उपलब्धि के निमित्त शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा 277 वां वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी अवसर पर  संस्था के साथ कमलेश सिंह, दिलीप गिरी, सोनू सिंह तथा सुभाष बागड़े व अन्य मान्यवरों ने  जुड़कर कार्य करने का संकल्प लिया , संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने महिला शसक्तीकरण व पर्यावरण के विषय में सभी को सम्बोधित किया इस अवसर पर संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या, संस्था के उपाध्यक्ष अमित सिंह, घोडबंदर रोड उपाध्यक्ष आशीष सिंह, समाजसेवक संजय झा, समाजसेवक भोला गिरी, अध्यापिका रुक्मिणी पटेल व अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे ।