सुहावने मौसम में बही कविता की बयार 

मुंबई |       काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई की गूगल मीट पर ऑनलाइन काव्यगोष्ठी डॉ. संगीता शर्मा अधिकारी (अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा काव्यसृजन महिला मंच) , अध्यक्षता मुख्य अतिथि डॉ. शैलबाला की उपस्थिति में व डॉ. वर्षा सिंह के कुशल संचालन में देश विदेश की कवयित्रियों ने अपनी रचनायें प्रस्तुत कर इस सुहानी शाम को और सुहानी बनाते हुए सम्पन्न किया , इस आयोजन में जहाँ आगरा से डॉ. शैलबाला अग्रवाल रहीं तो वहीं बहरीन से अनुपम किंगर ने अपनी रचना से आनंदित किया , दिल्ली से जहाँ जयंतीसेन मीणा रही तो मास्को से श्वेता सिंह ने खूब तालियाँ बटोरी , मध्यप्रदेश से निकिता डोले तो नालासोपारा से इंदू मिश्रा ने सबको गदगद कर दिया , दिल्ली से ही डॉ. संगीता शर्मा अधिकारी रहीं तो मुम्बई मीरा रोड से डॉ. वर्षा सिंह भी उत्कृष्ट संचालन करते हुए अपनी रचना प्रस्तुत की , एक मात्र कवि के रूप में संस्था के संस्थापक पं.शिवप्रकाश जौनपुरी ने अपने व्यंग बाण चलाये      |

आयोजन की मुख्य अतिथि डॉ. शैलबाला अग्रवाल ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की और खूब उत्साहवर्धन किया , आयोजन अध्यक्षा डॉ. संगीता शर्मा अधिकारी ने सभी कवयित्रियों की रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी के उत्थान के लिए ऐसे ही छोटे छोटे प्रयास सतत होते रहना चाहिए और इस काम को काव्यसृजन परिवार विगत कई वर्षों से सतत करते आ रहा है साधुवाद है काव्यसृजन परिवार को और काव्यसृजन महिला मंच की सभी इकाइयों को भी , काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई की सचिव सुमन तिवारी की जेठानी व दिल्ली इकाई की अध्यक्षा सुलेखा अग्रवाल की पूज्य माता कालकवलित हो गई , इन दोनो के निधन से परिवार को गहरा धक्का लगा है दोनो स्वर्ग गामियों की आत्मा को शांति मिले , दो मिनट का मौन रखके ईश्वर से प्रार्थना की गई व श्रद्धांजलि अर्पित की गई , अंत में संस्था की अध्यक्षा म.रा. इकाई इंदू मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन को सम्पन्न कराने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया और इसी तरह सहयोग व स्नेह सदैव बनाये रखने की अपील भी की        |