सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर असलम शेख ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

मुंबई |     कांग्रेसी नेता और मंत्री असलम शेख ने सी.एम. उद्धव बाला साहेब ठाकरे को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य सूचना आयोग के तहत पुणे , नासिक और औरंगाबाद में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति करके सूचना के अधिकार अधिनियम को मजबूत करने की आवश्यकता है आर.टी.आई. कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई शहर के पालक मंत्री और वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख को लिखे पत्र में कहा था कि 3 सूचना आयुक्त का पद रिक्त हैं और अन्य राज्य सूचना आयुक्तों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जा रहे हैं इस अन्य आयोग का कामकाज भी प्रभावित हुआ हैं अनिल गलगली के पत्र को आधार बनाकर असलम शेख ने सी.एम. को पत्र भेजकर निर्णय लेने पर जोर दिया है अनिल गलगली के अनुसार वर्तमान में 52 हजार से अधिक द्वितीय अपील और 7,000 शिकायतें लंबित हैं राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त नियुक्त करने से अपील की संख्या कम हो जाएगी , वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त और 6 राज्य सूचना आयुक्तों की 7 बेंच हैं 3 सूचना आयोग खंडपीठ सूचना आयुक्त के पद रिक्त हैं यदि इन पदों को तुरंत भर दिया जाता है तो यह अपील के प्रस्ताव को गति देगा और नागरिकों को त्वरित जानकारी प्रदान करेगा , अनिल गलगली के अनुसार महाराष्ट्र राज्य सूचना आयोग के तहत पुणे , नासिक और औरंगाबाद में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति करके आर.टी.आई. अधिनियम को मजबूत किया जाना चाहिए   |