सैकड़ो दीप जला कर समाजसेवी देशदीपक पाण्डेय के नेतृत्व में मनाई गई देव दीपावली

महाराजगंज |     ग्राम पंचायत मुडेहरा बाजार के प्राचीन शिवालय मन्दिर पर सैकड़ों दीपों को जला कर देव दीपावली मनाई गयी , हिन्दू धर्म मे कार्तिक पूर्णिमा का दिन बहुत शुभ माना जाता है इस दिन जप , तप और दान का बड़ा महत्व माना जाता है मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शंकर ने राक्षस त्रिपुरासुर का वध किया था , इसी खुशी में देवताओ ने इस दिन स्वर्ग लोक में दीये जलाकर उत्सव मनाया था इसके बाद से हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन को देव दीपावली के रुप में भी मनाया जाता है सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी देशदीपक पान्डेय द्वारा बृजमनगंज के शिवालय पर सैकड़ों दीपों को जला कर देव दीपावली का त्योहार मनाया गया , इस दौरान युवा नेता प्रिन्स अग्रहरी , विपिन अग्रहरी , युवा समाज सेवी कृष्णा गुप्ता , विवेक गुप्ता , सुरेश चौहान , अर्जुन चौहान , बच्चा सिंह चौहान , रमेश यादव , इजराइल खान , सुबाष , सुनील यादव , पारसनाथ चौरसिया , दीपक चौरसिया , अवधेश गुप्ता , कर्मवीर मोदनवाल मौजूद रहे   |