आदर्श नगर पालिका रसड़ा द्वारा कोरोना महामारी में भी नही रखा जा रहा है स्वच्छता का ध्यान ?

बलिया |  बलिया जिले के रसड़ा आदर्श नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियां जी हां आदर्श नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 3 मौलाना रोड पुल के समीप कूड़े का अम्बार लगा हुआ है जिससे बदबू आती है जिससे वहां के राहगीरो और वहां के निवासियों को काफी दिक्कत होती है एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है वहीं रसड़ा नगर पालिका में हकीकत कुछ और है |

वहां के लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है जिसका खामियाजा वहा लोगो को भुगतना पड़ रहे हैं गंदगी की वजह से मक्खियों का उनके घर में रहना और संक्रमण का खतरा उनके सर मंडरा रहा है इसको लेकर वहां के लोगों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन को पत्रक भी सौंपा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ,सवाल यह है कि एक तरफ भाजपा सरकार सफाई अभियान के बड़े बड़े दावे करती है उसी दावों को  उनके अधिकारी ताख पर रखते है देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर कब इन कचरो की सफाई होती है ?

रिपोर्ट : उमाशंकर विश्वकर्मा