सोनौली कोतवाली के हरदीडाली में फिर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स

सोनौली / महाराजगंज |   सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गाँव में स्थित गड्ढे के भूमि विवाद में आज शनिवार को फिर बड़ी संख्या में गाँव में पुलिस फोर्स के पहुंचते ही चर्चा का विषय बन गया और ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी बातें भी रखी , ग्रामीण सच्चिदानंद मिश्र , दीनानाथ गुप्ता , भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष , पिछड़ा मोर्चा सहित तमाम लोगों ने गांव के पक्ष को अधिकारियों के सामने रखा , ग्रामीण दीना नाथ गुप्ता ने कहा कि भू माफियाओं के इशारे पर गड्ढे की जमीन पर कब्जा किए जाने का प्रयास हो रहा है , एक सप्ताह में तीन बार एसडीएम नौतनवा विवादित पोखरे पर पहुंचे लेकिन हम ग्रामीण अपने गांव के गड्ढे के अस्तित्व को मिटने नहीं देंगे इसके लिए हम लोगो की जान चली जाए हम लोग पीछे नहीं हटेंगे , इस संबंध में पत्रकारो से क्षेत्राधिकारी नौतनवा रणविजय सिंह ने कहा कि विवादित पोखरे की स्थिति की जानकारी लेने आए थे कोई विशेष बात नहीं है |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट