सौर ऊर्जा से प्रतिदिन हो रहे 30 किलोवाट बिजली उत्त्पादन से लोगो के घरों को रोशन किया जाएगा गुड़डू खान

नौतनवा / महाराजगंज |  नगरों की बढ़ती आबादी आधुनिक सेवाओं तक पहुंच , विद्युतीकरण की दर तेज होने से लोग सौर ऊर्जा से अपनी विजली की आवश्यकता को पूर्ण करना चाहते है सौर ऊर्जा से विजली उत्त्पादन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए हस्क पावर सिस्टम प्रा0 लिमिटेड ने इस क्षेत्र में हाथ बढ़ाया है , मेड इन इंडिया कॉन्सेप्ट पर स्थापित हो रहे नगर के इस पहले सोलर प्लांट की नगर में विस्तार करने की योजना की नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने प्रोजेक्ट मैनेजर डी0 आर0 मिश्रा से जानकारी लिया ताकि आमजन के घरों तक सरलता व सहजता के साथ विजली पहुचाई जा सके , इस अवसर पर श्री खान ने बताया कि “हमारा प्रदेश मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ  महाराज के नेतृत्व में बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा है फिर भी सौर ऊर्जा की महत्ता को नकारा नही जा सकता , इस प्लांट में सौर ऊर्जा से प्रतिदिन हो रहे 30 किलोवाट बिजली उत्त्पादन से लोगो के घरों को रोशन किया जाएगा ।

इस प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर ने उपभोक्ताओं को बताया कि “इस प्लांट से ऊत्तपादित विजली को कम से कम दर पर नगर की आवश्यकताओ की पूर्ति में लगाया जाएगा , इस अवसर पर शाहनवाज खान,सुनील जायसवाल, पप्पू मौर्या,धीरेन्द्र सागर,रत्नेश मिश्रा,राजकुमार सिंह,दिनेश कौशल, सत्यप्रकाश, अजीज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे ।

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट