भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुच्छेद 370 व 35A खत्म होने पर मिठाई खिलाकर जताया खुशी

महाराजगंज / ब्यूरो  ।

जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है , नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश कर दिया , इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को भी केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है , इतना ही नहीं लद्दाख को भी जम्‍मू-कश्‍मीर से अलग कर के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है ।

हालांकि दोनों की विधानसभा एक ही जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा  रहेगी , ऐसे में अनुच्छेद 370 में अब सिर्फ खंड एक रहेगा इसकी घोषणा होते ही बृजमनगंज भाजपा कार्यलय पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पड़ाके फोडे तथा बृजमनगंज कस्बे में जलूस निकालकर खुशी जताया   ।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर, योगेन्द्र यादव,राकेश जायसवाल, बबलू सिंह,चन्दू सिंह, कन्हैया चौहान,रवि यादव,क्रांतिमणि, नारद चौधरी,जेपी गौंड़,अमित पासवान,बबलू चौरसिया,अनिरुद्ध तिवारी, बबलू जायसवाल,झीनक विश्वकर्मा, सौरभ जायसवाल,नारद लोधी,सन्नी रैना,उदयराज यादव,श्रीराम गुप्ता, मनीष दुबे,नोहर सिंह, गुलाबचन्द, लालचंद जायसवाल,गिरिजेश मौर्य, चन्द्र शेखर यादव,काजू यादव,सहित सभी  ने मोदी सरकार को बधाई दिया , उन्होंने कहा मोदी सरकार ने अपने वादे पूरे किए और आगे इसी तरह अन्य वादों को भी पूरा करेगी आज पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है ।