स्वामी विवेकानंद इंटर मीडिएट कॉलेज में मिशन शक्ति का किया गया आयोजन 

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |     ठूठीबारी चाइल्डलाइन सब सेंटर निचलौल के तत्वाधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन ठूठीबारी के स्वामी विवेकानंद इंटर मीडिएट कॉलेज में किया गया , जिसमे चाइल्डलाइन टीम के द्वारा बच्चों को अपना परिचय दिया गया और चाइल्डलाइन टीम सदस्य पिंटू के द्वारा बाल अधिकार घरेलू हिंसा एवं सरकारी योजना कन्या सुमंगला योजना के बारे में बच्चों को जानकारी दिया गया साथ हि सब सेंटर समन्वयक सिस्टर लिंसी के द्वारा बच्चों को बुरा स्पर्श व अच्छा स्पर्श के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दिया गया एवं जेजे एक्ट 2015 , पोक्सो 2012 के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया गया साथ ही बच्चों के बाल अधिकार जीवित रहने का अधिकार , संरक्षण का अधिकार , विकास का अधिकार व सहभागिता के अधिकार पर चर्चा करते हुए बच्चों को जागरूक किया गया , अंत में प्रधानाचार्य मोहन चौधरी द्वारा चाइल्ड लाइन के कार्यों को सराहना करते हुए चाइल्डलाइन टीम को धन्यवाद दिया , इस कार्यक्रम में स्वरक्षा टीम अभिलाष अशफाक के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चौधरी , मनीष , विजयलक्ष्मी और स्टविनय प्रजापति , जय गोविंद , अमित , शशि बाला , मुस्कान , ममता और अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे      |