स्वास्थ विभाग की लापरवाही दे रही कोरोना के तीसरे लहर को दावत

गोरखपुर | गोरखपुर के जिला अस्पताल (सदर) में स्वास्थ कर्मियों की भारी लापरवाही देखने को मिली जहाँ कोरोना का टीका लगवाने के होड़ में लोग ये तक भूल गए कि उन्हें कोरोना से बचाव के लिए मास्क औऱ दो गज की दूरी का पालन करना है आपको बता दे कि गोरखपुर के जिला अस्पताल में स्वास्थ विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया , जिसकी जानकारी जब लोगो को हुई तो अस्पताल पर सैकड़ो की भीड़ इकट्ठा हो गयी ये देख अस्पताल के गार्ड ने थोडा सूझबूझ दिखाया और लोगो को क्रमबद्ध कर कतार में खड़ा कर दिया लेकिन कतार लगवाते समय गार्ड साहब ये भूल गए कि कोरोना महामारी की मार झेल रहा भारत लाखो लोगो को खो चुका है जिसका एक प्रमुख कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना भी है  |

बता दे कि टीकाकरण करते समय अस्पताल प्रशासन की आँखे बंद हो गयी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा के एक दूसरे के करीब करीब खड़े हो के अपनी अपनी बारी की प्रतीक्षा करने लगे , आश्चर्य तो तब हुआ जब गोरखपुर के सी.एम.ओ. का कार्यालय भी बगल में ही स्थित है औऱ उनकी आँखें भी उनके विभाग के व्यवस्था को नही देख पा रही है और वही दूसरी तरफ हर रोज सी.एम.ओ. साहब द्वारा प्राइवेट अस्पतालों पर छापा मारा जा रहा है और कोविड के तमाम सुरक्षा मानको की सख्ती से जाँच की जा रही है व दोषी पाए जाने पर अस्पताल संचालक पर भारी भरकम जुर्माना लगाने के साथ अस्पताल को सील भी किया जा रहा है अब ये तो वही बात हो गयी कि दिया तले अंधेरा साहब के कार्यालय परिसर में ही लोग धूप में घण्टो लाइन में खड़े मिले और मेन गेट के पास तो धक्का मुक्की तक कि नौबत आ गयी एवं आपको बताते चले कि कोरोना के दूसरे लहर में यूपी में मृत्यु दर अन्य प्रदेशों के अपेक्षा दूसरे स्थान पर था , इसके बावजूद भी इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है इस बात से स्वास्थ विभाग बेखौफ है अब ऐसे में योगी सरकार और स्वस्थ विभाग की तैयारी कटघरे में खड़ी दिख रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *