सड़को में गड्ढा या गड्ढो में सड़क ?

गोला ,गोरखपुर /जोखन प्रसाद | एक तरफ योगी सरकार अपने कामो के तारीफों का पुल बांधते हुए नहीं थकते है वही आये दिन योगी सरकार के दावों का पोल खुलता नजर आ रहा  है ऐसा ही नजारा गोरखपुर जिले में स्थित खजनी और सिकरीगंज के मध्य स्थित भैसा बाजार का है जहा सड़को को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां गड्ढो में सड़क है लेकिन इस सड़क पर किसी भी स्थानीय नेता या अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है हलांकि इस रास्ते से जिले के अधिकारी तहसील प्रांगण के अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक का प्रतिदिन आवागमन है लेकिन डीएम की नज़र कभी भी इस खजनी और सिकरीगंज के मध्य में स्थित भैसा बाजार की इन गड्ढो वाली सड़को पर नहीं पड़ती है बल्कि इस राश्ते में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके कारण आवागमन में बहुत ही कठिनाइयों का लोगो को  सामना करना पड़ रहा है , बता दे कि इस रोड पर सही से दो पहिये और साइकिल सवार का आना जाना भी मुश्किल है |

बारिश होते ही इन सड़को का पोल खुल गया है और लोग सोच में पड़  गए है कि ऐसे सड़को को क्या कहा जाये सड़को पर गड्ढा या गड्ढो में सड़क ? बारिश होते ही सड़को में गद्दे पड़ गए और उसमे पानी का जलजमाव हो गया है जिसके कारण  कई राहगीरों को चोटे भी आई है इस गड्ढे मे जलजमाव होने के कारण आज सुबह सिकरीगंज से खजनी की तरफ आ रही ट्रक को उस गड्ढे मे से निकलने के कोशिश से उस ट्रक की कमानी टूट गई जिससे आज सुबह से लेकर अभी तक ३ से ४ किलोमीटर तक जाम लगा हुया था लेकिन इसका जिम्मेदार कौन है यह कहना मुश्किल है , तो वही क्षेत्रवासियो का कहना है कि कई बार सड़क की मरम्त  के लिए  एनएच से मांग की गयी परन्तु इसपर उनकी तरफ से किसी भी प्रकारका उत्तर नहीं मिला है लगौरतलब है कि  विधायक संत प्रसाद का घर भी इसी रास्ते पर है लेकिन फिर भी इन सड़को का गड्ढा ऐसे ही है , जब इस सन्दर्भ में विधायक से बात हुई तब उन्होंने कहा की प्रस्ताव पास हो गया है बारिश के कारण सड़क नहीं बन पा रही है उन्होंने आश्वाशन देते हुए कहा की जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य हो जायेगा जिससे लोगो को गड्ढे से निजात मिल जाएगी  लेकिन सवाल यह है कि आखिर सड़को का काम कैसा होता है कि बारिश में सड़को में गड्ढा बन जाता है इसका जिम्मेदार कौन है नेता या शासन प्रशासन ?