सरयू नदी की कटान से नउवा बाबा कुटी की दीवाल गिरी

गोला ,गोरखपुर / जोखन प्रसाद  | गोला क्षेत्र के रकौली ग्रामसभा के कोहना मे स्थित वर्षों पुरानी नउवा बाबा की कुटी पर खतरा मडरा रहा है सरयू नदी के कटान से कुटी का पिछला हिस्सा जमीदोंज हो गया है जल्द ही कोई उपाय नही किया गया तो नउवा बाबा की तपोस्थली सहित पूरा मंदिर ध्वस्त हो जाएगा , क्षेत्र के सिद्ध पुरुष नउवा बाबा की तपोस्थली सरयू नदी के तट पर कोहना गांव मे स्थित है जिस पर प्रत्येक वर्ष नदी के बाढ से हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है , स्थानीय लोगों ने कई बार मंदिर के सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है लेकिन कोई पहल नही हुई जिसकी वजह से मंगलवार को धूनी वाले मंदिर का पश्चिमी हिस्सा गिरकर नदी मे विलीन हो गया।

यदि मंदिर बचाने को प्रशासन कोई उपाय नही करता है तो जल्द ही पूरी मंदिर ध्वस्त हो जाएगी ग्रामीणों मे स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी रोष है , उनका कहना है कि बार बार मांग करने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा मंदिर को बचाने की दिशा मे कोई ठोस पहल नही किया गया , गांव के राजेश यादव, जिलेदार यादव,रंजीत यादव,सोनू, सहित तमाम लोगों ने मंदिर बचाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है ।