हॉटस्पॉट बने लोकमान्य नगर में कम हो रहा है कोरोना का कहर

ठाणे । ठाणे शहर के लोकमान्य नगर में एक समय कोरोना रोगियों की भरमार थी लेकिन मिशन जीरो के तहत में सुधार आया है कभी कोरोना को लेकर प्रतिबंधित रहा लोकमान्य नगर परिसर में भी मिशन जीरो के कारण कोरोना का कहर का कम हुआ है इसके साथ ही स्थानीय नगरसेवकों की सक्रियता भी काफी लाभकारी रहा है , लोकमान्य टिळक नर्सिंग होम व निर्मलादेवी चिंतामणी दिघे रुग्णालय के डॉक्टर्स, नर्स व अन्य कर्मचारी लगातार लोकमान्य में कोरोना को कम करने प्रयत्नशील रहे हैं साढ़े तीन महीने से लगातार काम किया जा रहा है , इसके साथ ही सर्वपक्षीय नगरसेवक शिवसेना गटनेते दिलीप बारटक्के, राष्ट्रवादी के नगरसेवक हणमंत जगदाळे व नगरसेवक दिगंबर ठाकूर शिवसेना उपविभागप्रमुख महेश लोखंडे,बाळा राठिवडेकर,दीपक परब आदि भी लोकमान्य नगर में कोरोना को कम करने में लगे रहे हैं ।
नगरसेवक हणमंत जगदाले का कहना है कि कोरोना के प्रकोप को कम करने तमाम नगरसेवक भी लगे रहते हैं अस्पताल में रेपिड एंडीजन जांच केंद्र बनने से काफी फायदा हुआ है
तीन मिनट में कोरोना रोगियों की रिपोर्ट मिल जा रही है जिस कारण रोगियों को तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाता है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है जिस कारण कोरोना रोगियों के ग्राफ में भी गिरावट आई है ऐसा जगदाले का कहना है कि जल्द ही लोकमान्य नगर परिषर कोरोना मुक्त की संभावना है ।