होते होते टला गंभीर हादसा

ठाणे | ठाणे मनपा के अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 22 महागिरी कोलीवाडा स्थित शहजाद अपार्टमेंट का कुछ भाग डर गया , जिस कारण यहां रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई तथा आनन – फानन में इस इमारत को खाली करवाया गया , जैसे ही इस इमारत के कुछ भाग बह जाने की जानकारी मिली मनपा प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शहजाद भारत में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया |

घटना की जानकारी मिलते ही उपमहापौर पल्लवी पवन कदम , स्थायी समिती सभापती संजय भोईर , ठाणे मनपा में सभागृह इन नेता अशोक वैती , स्थानिक नगरसेवक सुधीर कोकाटे , सुनील हंडोरे व नम्रता कोळी के साथ ही महापालिका उपआयुक्त अशोक बुरपल्ले , ज्ञानेश्वर ढेरे , सहायक आयुक्त शंकर पाटोळे व अन्य अधिकारी – कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत मकान को खाली करवाया गया , राहत की बात रही की मकान के कुछ भाग के ढह जाने के बाद भी कोई व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया वैसे इस इमारत को पहले ही ठाणे मनपा प्रशासन ने अति धोखादायक इमारत घोषित कर दिया था , उपमहापौर पल्लवी कदम ने ठाणे मनपा प्रशासन को निर्देश दिया है कि विस्थापित हुए परिवारों का बेहतर तत्काल पुनर्वासन किया जाए तथा उनकी समस्याओं का प्रशासनिक स्तर पर समाधान भी हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *