66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर ll द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया

नौतनवां / श्रवण अग्रहरि । (महराजगंज) कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी को देखते हुए दिनांक 22/04/2020 को खैराघाट में 66वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II के तत्वाधान में “ई” समवाय खैराघाट के टीम ने खैराघाट क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को दोपहर का भोजन खिलाया और कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की गई , उप निरीक्षक विनोद कुमार के द्वारा मास्क तथा सेनिटाइजर का वितरण किया गया ।

उप निरीक्षक विनोद कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ऐसी महामारी के समय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचना बेहद जरूरी है एवं सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिनचर्या के कार्य करें , और सरकार द्वारा जारी कोरोना से बचाव के लिए दिशा निर्देशो की पालना करें , इस मौके पर उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप-निरीक्षक श्याम सिंह, उप-निरीक्षक प्रेमजीत लाल, सहायक उप-निरीक्षक संचार नशीब, सहायक एवं खैराघाट ग्राम के ग्राम प्रधान अब्दुल फैज़ल श्री पप्पू यादव, सुनील कुमार, रामसेवस मोर्य, सचितानंद के साथ भारी मात्रा में स्थानीय जनता मौजूद रहे ।

इस क्रम में “बी” समवाय चंडीथान के ग्राम चंडीथान में कोरोना वायरस जैसी आपदा से लोगों को निजात दिलाने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों में आज दोपहर का भोजन कराया गया , लोगों को जागरूक करते हुए उप निरीक्षक गिरिधारी लाल ने कहा कि इस कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है , दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों को भोजन की कमी होने लगी है , इन्हीं प्रमुख उद्देश्य से लोगों में भोजन खिलाया गया  ।
गरीबों का परिवार इस आपदा की वजह से भूखे ना रहे और कोरोना वायरस जैसे विश्वक महामारी से लड़ने में सरकार का सहयोग करें ,  इस मौके पर चंडीथान समवाय प्रभारी उप निरीक्षक गिरिधारी लाल, उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक घनश्याम सिंह वर्मा,उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक प्रेमजीत लाल, सहायक उप निरीक्षक(बेतार) नशीब कुमार, सहायक उप निरीक्ष देवेंद्र सिंह व ग्राम प्रधान श्री बाबूलाल यादव के साथ भारी मात्रा में स्थानीय जनता मौजूद रहे।