उपेक्षित हैं ठाणे शहर के रक्षक साक्षी सिंह

ठाणे। ठाणे शहर के रक्षकों की उपेक्षा को लेकर मनसे ने मनपा प्रशासन को चेतावनी दी है ठाणे शहर में आग लगने, दुर्घटना, पतझड़ के साथ ही अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों की जान बचाने वाले खतरों के खिलाड़ियों की घोर उपेक्षा हो रही है।  ठाणे महानगरपालिका के प्रादेशिक आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष में सेवारत कर्मचारियों की उपेक्षा ठाणे मनपा प्रशासन की लापरवाही के कारण हो रही है इस मामले का भंडाफोड़ मनसे ने किया है , स्थिति ऐसी है कि प्रादेशिक आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष में सेवारत जांबाज कर्मचारियों को कम वेतन मिलता है उन्हें सुरक्षा कवच भी उपलब्ध नहीं कराया गया है इसके साथ ही इन खतरों के खिलाड़ियों को साधनों की कमी का सामना करना पड़ता है ऐसे संवेदनशील मामले को लेकर मनसे के महासचिव संदीप पाचंगे ने सवाल उठाया है । 

उन्होंने इस बाबत ठाणे महानगरपालिका आयुक्त डॉ विपिन शर्मा को निवेदन देते हुए मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडै से मुलाकात की मांग की गई है कि आपत्ति व्यवस्थापन पक्षी में सेवारत कर्मचारियों के साथ ठाणे मनपा प्रशासन न्याय करें ठाणे शहर में एनडीआरएफ की तर्ज पर ठाणे महानगरपालिका ने प्रादेशिक आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष का गठन किया है , इस कक्ष में सेवारत कर्मचारी 24 घंटे किसी भी तरह के खतरों या जोखिमों से निपटने के लिए तैयार रहते हैं इस कक्ष में सेवारत डयुटी ऑफिसर, शिफ्ट इन्चार्ज, कंप्यूटर चालक, टेलिफोन व वायरलेस ऑपरेटरों की नियुक्ति ठेके पद्धति पर की गई है पिछले कई वर्षों से ये कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे हैं खासकर बारिश के दौरान नागरिकों की मदद करना, दुर्घटना में फंसे हुए लोगों की जान बचाना, चट्टान खिसकने, बादल फटने,  लिफ्ट दुर्घटना और घर में पानी आदि घुसने की स्थिति में अपनी जान की बाजी लगाकर बचाव कार्य करते हैं ।

कोरोना संकट के समय प्रथम और द्वितीय लहर के दौरान आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष के सेवाकर्मियों ने नागरिकों की अमूल्य सेवा की थी इन बातों का जिक्र करते हुए संदीप पाचंगे ने बताया कि इसके बाद भी उन्हें अपेक्षित वेतनमान नहीं किया गया है इतना ही नहीं ठेकेदार आवश्यक सुरक्षा सामग्रियां और संसाधन भी  उपलब्ध नहीं करा रहा है सबसे आम बात यह है कि जोखिम भरे दायित्व को निभाने के दौरान इन सेवा कर्मियों की जान भी जा सकती है , लेकिन उन्हें बीमा कवच सुरक्षा अभी तक प्रदान नहीं किया गया है यदि किसी आपदा के समय इन सेवाकर्मियों की मौत हो जाते हैं तो उन्हें किसी भी तरह का सुरक्षा बीमा का लाभ नहीं मिल पाएगा जो चिंता का विषय है
ऐसे संवेदनशील मामले को लेकर संदीप पाचंगे ने ठाणे महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे से मुलाकात कर उन्हें सारी जानकारी उपलब्ध कराई उन्होंने मनसे शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर उचित प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी , हेरवाडे ने कहा कि इस मामले को लेकर संबद्ध अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा वही पाचंगे ने चेतावनी दी है कि यदि आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष के खतरों के खिलाड़ियों की इसी तरह उपेक्षा होती रही तो मनसे के बैनर तले उग्र विरोध आंदोलन किया जाएगा ।