Abvp कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत

वाराणसी ।  कोरोना वायरस के जंग में डाक्टर व पुलिस की समपर्ण व सेवा भाव ने आज लोंगो की सोच बदल दी है पुलिस की जो सोच आज तक लोंगो ने देखा व समझा था , उससे कहीं अलग पुलिस का मानवीय चेहरा लोंगो के सामने दिख रहा है कि आज आमजन भी उन्हें सलाम करती है , इसी क्रम में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गोदौलिया चैराहा पर इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान समाज के सभी वर्गों का व आमजनमानस की निरंतर अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों का स्वागत व अभिनन्दन किया   |
इस दौरान शुभम कुमार सेठ, प्रदेश सह मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों का स्वागत व अभिनन्दन समाज के हर वर्ग को करना चाहिए इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन के दौरान जो निर्देश दिए जा रहे है उसका भी पालन करना चाहिए , जब हम सुरक्षित रहेंगे तब पूरा देश ही नही पूरा विश्व सुरक्षित रहेगा , इसी क्रम में आज दशाश्वमेध थाना के थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया एंव उन्हें स्वयं की सुरक्षा हेतु मास्क, सेनेटाइजर भी दिया गया,इस मौके पर अमित पटेल, विवेक, शुभम कुमार सेठ आदि उपस्थित रहे  |