K न्यूज़ इंडिया के पत्रकार ने पूछा सवाल तो दबंग डॉक्टर ने कहा DM हो क्या जो दूँ जवाब

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |   कोरोना जैसी वैष्विक महामारी में एक तरफ जहां पूरी दुनिया परेसान है लोग डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप मान रहे है वही गोरखपुर जिला के बड़हलगंज कस्बे के एक दबंग डॉक्टर की दबंगई देखने को मिली आप को बता दे ये पूरा मामला गोरखपुर के बड़हलगंज का है जहां राजकीय होमियोपैथिक कॉलेज के प्राचार्य पर कुछ लोगो ने ये आरोप लगाया कि वहां के प्राचार्य डॉ. अनिल सिंह बाहर अपने आवास पर कोरोना काल मे 500 रुपया एक मरीज से लेकर उसका इलाज कर रहे है जब के न्यूज़ इंडिया को इसकी खबर लगी तो रियलिटी चेक करने लिए संवाददाता प्रवीण त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज बड़हलगंज पहुचे जहां 11.50 तक अभी प्राचार्य महोदय का पता ही नही था ।

बाकी सवाल तो दूर हमारे संवादददाता ने उनसे सिर्फ इतना पूछा कि क्या आपके आने का ये सही समय है तो उन्होने कहा कि हम अपनी मर्जी के मालिक है जब मन करे तब आएंगे आप DM है जो सवाल कर रहे हो दबंग डॉक्टर पर अभिमान का खुमार कुछ इस कदर चढ़ कर बोल रहा है , बता दे कि  संवाददाता के सामने की वो एक मरीज को डांट कर कमरे से बाहर निकाल देता है और डॉक्टर आपे से बाहर होता हुआ नजर आ रहा होता है वही कुछ मरीज ऐसा भी मिले जो घण्टो से डॉक्टरो की राह देख रहे है पर कोई उन्हें देखने वाला नही है ।