NIA ने सचिन वझे की सातवीं कार की बरामद

मुंबई |       एंटीलिया केस में जांच कर रही NIA ने मंगलवार को नवी मुंबई के कमोठे क्षेत्र से एक कार बरामद की है इस कार का उपयोग सचिन वझे का सहकर्मी API प्रकाश ओवल कर रहा था , NIA को शक है कि इस कार में ही मनसुख हिरेन की हत्या की गई थी और अब तक बरामद की गई 7 कारों में से ये पहली कार है जो सचिन वझे के नाम पर रजिस्टर्ड है ये मित्सुबिशी कंपनी की आउटलैंडर कार है इसे 2011 में रजिस्टर्ड कराया गया था और इससे पहले रविवार को टीम ने मुंबई की मीठी नदी से एक कंप्यूटर की हार्ड डिस्क , DVR , CD , एक गाड़ी की दो नंबर प्लेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों बरामद किए , अब इस नंबर प्लेट को लेकर नया खुलासा हुआ है      |

बता दे कि NIA को पता चला है कि यह नंबर प्लेट राज्य के समाज कल्याण विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत जालना के रहने वाले विनय नाडे की चोरी हुई मारुती इको कार की है यह कार औरंगाबाद से चोरी हुई थी और इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 20 नवंबर 2020 को औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है NIA अब इस बात का पता लगा रही है कि इस कार से क्या API सचिन वझे कोई और वारदात करने वाला था या फिर इसका इस्तेमाल वह मामले को भटकाने या फरार होने में करता तथा नंबर प्लेट की तस्वीरें सामने आने के बाद विनय खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे और यह जानकारी दी , उन्होंने बताया कि MH-20-FP-1539 T नंबर वाली उनकी कार 16 नवंबर 2020 को चोरी हुई थी उन्होंने इसकी FIR दर्ज करवाई थी FIR की कॉपी भी वे साथ लाए थे          |

आपको यह भी बता दे कि मीठी नदी से रविवार को बरामद लैपटॉप को लेकर खुलासा हुआ है कि यह लैपटॉप सचिन वझे का है और वह ऑफिशियल कामों में इसका इस्तेमाल करता था हालांकि इसके अन्दर का सारा डाटा डिलीट है और इसकी हार्डडिस्क को भी नष्ट करने का प्रयास किया गया है इसलिए NIA के सामने एक बड़ी चुनौती होगी इसके डाटा को फिर से प्राप्त करना और मीठी नदी में मिले सबूतों की जांच पुणे से आई CFSL टीम कर रही है NIA के अधिकारी सस्पेंड किए गए असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे से पूछताछ कर रहे हैं यह पूछताछ वझे के साथी सजायाफ्ता सिपाही विनायक शिंदे का सामने बैठाकर की जा रही है इससे पहले NIA वझे को बुकी नरेश गौड़ और शिंदे के सामने बैठाकर दो बार पूछताछ कर चुकी है वझे 3 अप्रैल तक NIA की कस्टडी में है            |

वही दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि जब सचिन वझे को पुलिस में बहाल करने की योजना बनाई जा रही थी , तब मैंने कुछ नेताओं से कहा था कि उसका व्यवहार और काम करने का तरीका सरकार के लिए कठिनाई पैदा कर सकता है यह पूछने पर कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वझे का समर्थन किया था एवं राउत ने कहा कि वझे और उसकी गतिविधियों के बारे में CM को पर्याप्त जानकारी नहीं थी            |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *