इलाज जारी होने के बावजूद अस्पताल के बाहर नजर आए कोरोना संक्रमित ट्रम्प 

वॉशिंगटन |       अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प संक्रमित होने के बावजूद कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे और अपना इलाज जारी होने के बावजूद वह रविवार दोपहर वॉल्टर रीड अस्पताल के बाहर नजर आए काली रंग की एस.यू.वी. में ट्रम्प मास्क लगाकर पिछली सीट पर बैठे थे उन्होंने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया ऐसा करने से पहले उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी थी मास्क को लेकर गैर जिम्मेदारी दिखाने के कारण पहले से ही ट्रम्प से विपक्षी पार्टियां और हेल्थ एक्सपर्ट नाराज हैं इलाज के बीच अस्पताल से बाहर निकलने पर उनकी एक बार फिर आलोचना हो रही है विपक्षी डेमोक्रेट्स का कहना है कि ट्रम्प ने यह दिखाने की कोशिश की है कि वे संक्रमित होने के बावजूद बिल्कुल ठीक हैं लेकिन वॉल्टर रीड अस्पताल के फिजिशियन डॉ. जेम्स फिलिप्स ने ट्वीट किया कि ट्रम्प के साथ गाड़ी में मौजूद सभी लोगों को अब 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन होना होगा वे बीमार पड़ सकते हैं उनकी मौत तक हो सकती है अपनी राजनीतिक नौटंकी के लिए ट्रम्प ने दूसरे लोगों की जान को खतरा में डाला है यह पूरी तरह से पागलपन है राष्ट्रपति की एस.यू.वी. न सिर्फ बुलेटप्रूफ है बल्कि यह केमिकल हमले से बचने के लिए सील भी है ऐसे में इसके अंदर कोरोना संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है आपको बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति की गाड़ी में उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा सिक्रेट सर्विस के एजेंट्स मौजूद होते हैं ट्रम्प ने गाड़ी का इस्तेमाल और सेल्फ क्वारैंटाइन के नियमों को तोड़कर उनकी जान को खतरे में डाला है विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स का कहना है कि यह सब कुछ चुनाव को देखते हुए ट्रम्प का एक फोटो ऑपरेशन है इस बीच ट्रम्प की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने अपने सभी दौरे कैंसल कर दिए हैं उन्होंने कहा है कि संक्रमण दूसरों में न फैले इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है बता दे कि ट्रम्प के अस्पताल से निकलने से पहले उनके पर्सनल फिजिशियन डॉ. कोनले ने कहा था कि प्रेसिडेंट बिल्कुल ठीक हैं इलाज का असर हो रहा है इससे हमारी टीम खुश है अगले 24 घंटे में उनका बुखार उतर जाएगा ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट भी नॉर्मल हो जाएगा कोनले से जब पूछा गया कि सब ठीक था तो ट्रम्प को हॉस्पिटल लाने की जरूरत क्यों पड़ी ? इस पर जवाब मिला :- क्योंकि वे अमेरिका के राष्ट्रपति हैं , बता दे कि ट्रम्प की सीनियर एडवाइजर होप हिक्स संक्रमित पाई गईं थीं पिछले दिनों उन्होंने राष्ट्रपति के साथ कई यात्राएं की थीं इसके बाद राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का भी कोरोना टेस्ट किया गया था और शुक्रवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके बाद दोनों को क्वारैंटाइन कर दिया गया था     |