चिलुआताल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गोरखपुर | दयाशंकर चौरसिया द्वारा 26 अप्रैल 2021 को थाना चिलुआताल पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 142/21 धारा 302 , 201 , 120B , 34 भा.द.वि. वा.दी. दयाशंकर चौरसिया पुत्र नंदलाल चौरसिया निवासी जंगल बहादुर अली शेख पुरवा थाना चिलुआताल गोरखपुर की सूचना पर पंजीकृत बाबत खुद के लड़के बलिराम चौरसिया उम्र 22 वर्ष की गांव के ही रहने वाले चंद्रिका चौरसिया , देवेंद्र चौरसिया , सुजीत चौरसिया , महेंद्र चौरसिया , विशाल चौरसिया , विशारद चौरसिया , सुरेंद्र चौरसिया , अंशु चौरसिया व ऊषा चौरसिया , निवासीगण जंगल बहादुर अली , शेख पुरवा थाना चिलुआताल गोरखपुर के द्वारा हत्या कर शव बोरे में भरकर तालाब में फेंक देने के संबंध में पंजीकृत कराया गया था जिस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने अपनी मातहतों को तत्काल घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया |

पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के पर्यवेक्षण में चिलुआताल थाना प्रभारी जय नारायण शुक्ला के नेतृत्व में उपरोक्त पंजीकृत मुकदमा को गंभीरता से लेते हुए युद्ध स्तर पर अपने सभी सहयोगियों को लगाते हुए उपरोक्त सभी अभियुक्तों की तलाश करते हुए 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया , अभियान में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल जय नारायण शुक्ल , उपनिरीक्षक फ़र्टिलाइज़र आशीष कुमार सिंह , उपनिरीक्षक बरगदवा राजकुमार सिंह , उप निरीक्षक मजनू संजय सिंह , आरक्षी परविंदर यादव , आरक्षी रामदेव यादव , आरक्षी मनोज यादव , आरक्षी सुरेंद्र भास्कर व महिला आरक्षी ज्योति सिंह के अथक प्रयास से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *