भगवान के समान होते हैं डॉक्टर :- भास्कर

ठाणे | कोरोना कहर के बीच जिस निष्ठा और समर्पण के साथ डॉक्टरों ने कोरोना रोगियों की सेवा कर रोग के रोकथाम में अपना योगदान दिया है उसकी महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है अपनी जान गवा कर भी डॉक्टरों ने कोरोना कहर की हर संभावना को कम करने का प्रयास किया और वह प्रयास आज भी जारी है सच कहा जाए तो कोरोना संकट में डॉक्टरों ने भगवान की तरह आम लोगों की सेवा की है ऐसे सेवा देने वाली हस्तियों का सम्मान होना चाहिए , इसी बात को ध्यान में रखते हुए ठाणे के चर्चित समाजसेवी भास्कर वेरी शेट्टी ने विश्व डॉक्टर्स डे पर ठाणे शहर के गणमान्य डॉक्टरों का सत्कार किया तथा जिन डॉक्टरों का सत्कार किया गया उनमें सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के डॉक्टर शामिल थे |

बता दे कि शेट्टी ने कहा कि उन्हें डॉक्टरों का सम्मान कर एहसास हो रहा है कि वे सच्चे समाजसेवक का सत्कार कर रहे है वरिष्ठ समाजसेवी भास्कर बैरी शेट्टी ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर विश्व डाक्टर डे पर सरकारी , मनपा , निजी अस्पतालों में सेवारत डाक्टरों का सत्कार किया तथा कोविड अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मालगांवकर , ठाणे नगर निगम के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वैजयंती देवरेकर और उनके सहयोगियों , डॉ. अदिति कदम और डॉ. खुशबू स्टीफन , निजी अस्पताल सिद्धिविनायक अस्पताल के प्रमुख डॉ. अमोल गीते , कोविड-19 टीकाकरण वर्तक नगर केंद्र के प्रमुख डॉ. कृष्णमूर्ति और उनके सहयोगी , कोविड-19 टीकाकरण चिरागनगर केंद्र प्रमुख डॉ. वर्षा सासाने , कोविड-19 टीकाकरण डॉ. पाटिल , अम्बेडकर भवन हॉल के प्रमुख / सिविल अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉ. कैलास पवार और डॉ. विलास साल्वे को गुलदस्ते और शॉल देकर सम्मानित किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *