भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज को दिया धोखा :- अशोक विश्वकर्मा

गाजीपुर |      ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में चलाए जा रहे सरकार जगाओ स्वाभिमान बचाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने आज गाजीपुर जनपद का सघन दौरा कर समाज के लोगों से व्यापक स्तर पर संपर्क किया इस दौरान एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने विश्कर्मा पूजा का अवकाश रद्द करके समाज को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया और धोखा दिया है उन्होंने कहा योगी सरकार ने समाज कोे आश्वस्त किया था कि भगवान विश्वकर्मा का जीवन चरित तथा महात्म्य शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाएगा सरकार ने इस वादे को पूरा ना करके समाज को धोखा दिया तथा भावनात्मक आस्था को आहत किया है उन्होंने कहा भाजपा सरकार में समाज के लोगों की सर्वाधिक हत्याएं हुईं एवं कमजोर व निर्दोष लोग जुल्म उत्पीड़न अत्याचार और अन्याय के शिकार हो रहे हैं समानता के हक और न्याय की आवाज उठाने वालों के साथ सरकार घोर भेदभाव और उपेक्षा का व्यवहार कर रही हैं उन्होंने विश्वकर्मा पूजा को करोड़ों विश्वकर्मा वंशीयो के आस्था सामाजिक अस्मिता संस्कृति एवं पौराणिक परंपरा का पर्व बताते हुए अवकाश के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को लाखों की संख्या में पत्र भेजने का समाज से आह्वान किया बैठक में यह फैसला किया गया कि यदि सरकार समाज के आस्था और भावनाओं का समादर नहीं करती है तो आने वाले चुनाव में समाज के लोग सरकार को जवाब देंगे बैठक में प्रमुख रूप से श्रीकांत विश्वकर्मा , अनिल कुमार विश्वकर्मा , नंदलाल विश्वकर्मा , अजय विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , पंचदेव विश्वकर्मा , राहुल विश्वकर्मा , बेचू विश्वकर्मा , बृजेश विश्वकर्मा , गुलाब विश्वकर्मा , रामअवतार विश्वकर्मा , अभिषेक विश्वकर्मा , पंकज विश्वकर्मा , चंद्रेश्वर विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे   |