महावीर शर्मा – ठाणे के घर गणपति का आगमन

ठाणे |    गणेशोत्सव का शुभारंभ शनिवार से हो गया है अधिकतर इस दिन से लेकर अनंत चतुर्दशी तक यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से महाराष्ट्र से लेकर लगभग देश के कई प्रदेशों में मनाया जाता है हर वर्ष की भांति इस बार भी महावीर शर्मा समाज सेवक अपने लोढा लगजूरिया , माजीवाङा ठाणे (पश्चिम) स्थित आवास में गणेश भगवान की स्थापना की गई इस अवसर पर महावीर शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी सीता शर्मा , पुत्री कैलाशी शर्मा , भारती शर्मा , पुत्र मनीष शर्मा , ॠषी शर्मा , नाती वंशीका शर्मा के साथ विघ्नहर्ता भगवान गणपती की पूजा अर्चना , आरती की इस बार कोरोना का असर पूरे राज्य में बैठने वाली गणपति मूर्तियों पर पड़ा है हजारों की संख्या में मंडलों ने गणपति नहीं बैठाया है हर साल जिस तरह शर्मा के घर पर गणपति के दर्शन करने लोग आते थे इस बार कोरोना की वजह से आने की उम्मीद कम है साथ ही शर्मा ने सभी देशवासीयों से अपने संदेश मे कहा कि गणेश भक्तों को अपनी सारी आशाएं गणेश जी पर रखनी चाहिए गणेश भगवान पूरी दुनिया का संकट दूर करेंगे जिनका नाम विघ्नहर्ता है वो सभी देशवासियों के सभी संकट दूर करेगे इसी भावना के साथ हम सभी को भगवान गणेश जी की स्थापना हमारे घरों मे सरकार की गाइडलाइन को ध्यान मे रखते हुए अपनी अपनी श्रध्दा सुमन करनी चाहिए  |