मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने दौरा कर लिया विसर्जन का जायजा

ठाणे |     कोरोना वायरस के कारण आज शहर में डेढ़ दिनों के गणपति मुर्ति विसर्जन के कार्यों का मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने अधिकारियों के साथ में दौरा कर विसर्जन के लिए तैयार किये गए स्थलों पर भीड़ भाड़ नहीं हो इसके लिए जायजा लिया इसके अलावा उन्होंने विसर्जन के जगहों पर एंटीजन जांच बुथ पर निर्देश दिया कि अधिक से अधिक गणेश भक्तों जांच कि जाए इसके साथ ही विसर्जन घाट व कृतिम विसर्जन तालाबों का भी जायजा लेने की शुरुआत की वहीं शुरुआती दौर में शहर में स्थित मासुंदा तालाब की ऑनलाइन टाईम स्लाट के माध्यम से बुकिंग किये गए गणेश मुर्ति विसर्जन के व्यवस्था की जानकारी ली इसके बाद माडेल चेकनाका के पास भगवान गणेश मुर्ति के स्वीकृति केंद्र का भी जानकारी लेकर रायला देवी तलाव पर बने कृतिम तलाव व विसर्जन के व्यवस्था का जायजा लिया और मनपा द्वारा किये गए व्यवस्था के विषय में आने वाले गणेश भक्तों से बातचीत किया इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हेरवाडे , उप आयुक्त संदीप मालवी , अशोक बुरपल्ले आदी अधिकारी उपस्थित थे   |