सभी धर्मों व जाती के लोगों के लिए दीपावली पर्व पर अल्पाहार का आयोजन

ठाणे ।  शहर स्थित मनोरमा नगर परिसर में भाजपा विधायक संजय केलकर व शहर जिला अध्यक्ष विधायक निरंजन डावखरे के मार्गदर्शन में शहर जिला सचिव दत्ता घाडगे ने सभी जाती धर्मों के लोगों को दीपावली के पावन पर्व पर एकमंच पर एकत्रित कर मिशाल कायम किया है , इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कापरबावड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल देशमुख, नगर सेवक मनोहर डुंबरे उपस्थित रहे , इस आयोजन में सिख , मुस्लिम , क्रिश्चन , बौद्ध आदि के लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी , इस अनूठे कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देशमुख ने कहा कि इस तरह के आयोजन साल में एक बार नही बार- बार होना चाहिए , इसके साथ ही उपस्थित हुए सभी लोगों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी , साथ ही नगरसेवक मनोहर डुंबरे ने कहा कि धर्म और जाती को दूर कर एकत्रित हुए है यह हमारे लिए गर्व की बात है और ऐसे कार्यक्रम शहर के कोने कोने में होना चाहिए जिससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी  ।

वहीं डोंगरीपाढ़ा गुरुद्वारा श्री गुरुनानक की अध्यक्षा माता दविंदरजीत कौर खालसा ने कहा कि सभी धर्म व जाती के लोगों को एकजुट होकर रहना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और यह देश के हित में होगा , उनके साथ में सिख समाज के गगनपाल सिंह सोधी, मनप्रीत सिंह,मान सिंह,विनोद भालेराव आदि लोगों ने भी हिस्सा लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हेमंत म्हात्रे,सुनीता पवार, वीणा लाड के साथ कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी , इसमें घर से तैयार किया गया सेव,चुरा, करंजी,लाडू,चकली को अतिथियों के सम्मान के लिए रखा गया था , समाजसेवक व भाजपा सचिव दत्ता घाडगे युवाओं व समाज को एकत्रित करने के लिए सिर्फ ठाणे शहर ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में इस तरह के आयोजन कर जाती धर्म के भेदभाव को खत्म करने की कोशिश करेंगे  ।