हर नागरिक झेल रहा है बाढ़ की वेदनाएं

ठाणे | ठाणे फर्स्ट फाउंडेशन और माउली फाउंडेशन नाम सेवाभावी संस्थाओं ने संयुक्त रुप से रत्नागिरी जिले के चिपलूण तालुका में नदी के किनारे स्थित पुराने गांव की मदद के लिए विशेष पहल की है गत दिनों आई भीषण बाढ़ में नदी के किनारे बसा पुरातन गांव पूरी तरह तबाह हो गया है प्रभावित ग्रामीणों को मदद के लिए उक्त संस्था लगातार पहल कर रही है इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ठाणे मनपा में पूर्व गटनेता संजय घाडीगावकर ने बताया कि बाढ़ में तबाह हुए गांव की स्थिति काफी गंभीर है जिस कारण वे उस गांव को मदद उपलब्ध करवाने के लिए प्रयत्नशील हैं और चिपलुन तालुका के नदी किनारे  स्थित पुरातन गांव दळवटणे – बागवाड़ी , रामवाड़ी , नवीन कोलकेवाड़ी , भोईवाड़ी , कलबस्ता बहादुरशेख नाका स्थित गांव में घर घर जाकर पुरुष और महिलाओं के साथ छोटे – छोटे बच्चों और युवक युवतियों को नए कपड़े , उपयोगी घरेलू सामग्री , जीवन उपयोगी वस्तुएं , तेल , राशन , दाल साबुन और सेनेटरी नेपकिन दिया जा रहा है बाढ़ के कारण हुई क्षति से उबरने में इन गांव को मदद की आगे भी सख्त आवश्यकता है |

उपरोक्त जानकारी देते हुए संजय घाडीगावकर ने बताया कि बाढ़ की तबाही झेलने के बाद अब इन गांवों में महामारी फैलने की पूरी संभावना है जिसको देखते हुए यहां रहने वाले लोगों को रोग प्रतिरोधक दबाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है कई तरह के रोगों की दवाएं , एंटीबायोटिक , हदय रोग , मधुमेह जैसी बीमारियों में लगने वाली दवाएं चिपलूण  के बाढ़ प्रभावित गांव को उपलब्ध कराया जा रहा है तथा दादर गांव स्थित  मध्यवर्ती स्थानीय प्राथमिक आरोग्य केंद्र के प्रमुख और रत्नागिरी आरोग्य कर्मचारी संघटना जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल विलास केलश्कर के पास यह रोग प्रतिरोधक दवाएं सुपुर्द की गई है इस मौके पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए संजय घाडीगावकर ने कहा कि चिपलुन के इन बाढ़ प्रभावितों की स्थिति को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता आपको बता दे कि हर घरों को बाढ़ की वेदनाएं खेलनी पड़ रही है इस सेवाभावी पहल के अवसर पर संजय घाटीगांव कर के साथ हीयाप्रसंगी परेश आंबेरकर , मंगेश खातू , शुभांगीतावड़े , पूजा तांदळे , गणेश डावल , विवेक देसाई , हेमंत नार्वेकर , मंगेश राणे , हेमंत सांबरे , डॉ. आरती तांदळे , योगेश कदम , दिपक सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *