अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के तत्वावधान में होगा अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी अधिवेशन

मुंबई  :- अखिल भारतीय अग्निशिखा साहित्य,सामाजिक,सांस्कृतिक संस्था मुंबई के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरार्ष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन 2019 देश की माया नगरी मुम्बई में पहली बार होने जा रहा है  , इस आयोजन में हिंदी साहित्य की विविध विधाओं पर संपूर्ण राष्ट्र से आमंत्रित रचनाकारों द्वारा विचार मंथन, चर्चा एवं प्रतिष्ठित साहित्यकारों के व्याख्यान होंगे  अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अलका पांडे जी ने बताया कि जो साहित्यकार अपनी लघुकथाओं और कविताओं(दोहा,छंद,मुक्तक, क्षणिका,गीत,ग़ज़ल, कविता आदि को साझा संकलन मे प्रकाशित होने के लिए भेजना चाहते है वे भेज सकते है  । 

साझा संकलन के लिए आवश्यक सूचनाएँ

1-रचनाकार का नाम और संक्षिप्त परिचय

2-पता ,मोबाइल नम्बर और ई मेल भी भेजें

3-पासपोर्ट साईज़ की दो फोटो

4-पाँच रचनाएँ (कविता/क्षणिका/गीत गजल/लघुकथा/  आलेख/संस्मरण इत्यादि ।

 5-भेजने की अंतिम तिथी 30 मार्च 2019 है |

इस दो दिवसीय अधिवेशन में

पहले दिन :- उदघाटन और पुस्तक लोकार्पण समारोह,राजभाषा हिंदी के वैश्विक स्वरूप और वर्तमान स्थितियों पर चर्चा,मंचीय साहित्य एवं पाठ्यक्रम साहित्य की दूरियां और उसके कारण पर चर्चा, सहभागी साहित्यकार अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे ।

विभिन्न प्रांतों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक ।

दूसरे दिन :- साहित्यकारों का सम्मान समारोह,राजनीति और साहित्य,मूल साहित्य और फिल्म साहित्य पर चर्चा।

जो भी साहित्यकार , लेखक या साहित्य प्रेमी इस राष्ट्रीय साहित्योत्सव में भाग लेना चाहते हैं वे संस्था के नीचे दिए हुए नम्बर पर सम्पर्क करें ।पांडेय जी ने विस्तृत जानकारी देते हुए यह भी बताया कि दो दिवसीय आवास,भोजन, अल्पाहार,चाय की व्यवस्था संस्था करेगी ।

अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच, नवी मुम्बई …….संयोजक-अलका पांडेय (राष्ट्रीय अध्यक्षा) 9920899214 , 8369853084 

रजनी साहू -( राष्ट्रीय महासचिव ) 098920 96034 , कविता राजपूत-(नवी मुंबई अध्यक्ष ) , 097695 38944