अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक 

बलिया / उमाकांत विश्वकर्मा |       बलिया जिले के नगरा स्थानीय बाजार के नगरा घोसी मार्ग पर डाकखाना के पास गुमटी में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण लगभग 2 लाख मूल्य का सामान जलकर राख हो गया , साथ ही गुमटी भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई आपको बता दें कि भंडारी निवासी अजीत यादव की पोस्ट ऑफिस के पास गुमटी में फोटोस्टेट सहित अन्य सामान की दुकान थी , अजीत दुकान बंद कर शाम को घर चले गए आधी रात को दुकान में आग लग गई जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई आग की लपटों को देख कुछ लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि लोग बुझाने में असमर्थ रहे , लोगों का कहना है कि शार्टसर्किट से आग लगी है लेकिन दुकानदार अजीत यादव बताते हैं कि जहां से लाइन आती है वहां से प्लग निकाल दिया गया था , निकालने के बाद लाइन सप्लाई कट गई , आग कैसे लगी इसकी जांच होने के बाद पता चलेगा , उन्होंने बताया कि दुकान में फोटोस्टेट की बड़ी मशीन तथा छोटी मशीन कलर प्रिंटर लैमिनेशन मशीन तथा अन्य सामान लगभग दो लाख के थे , सभी जल गए , उन्होंने आशंका व्यक्त की शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई होगी , फिलहाल पुलिस जांच में जुट चुकी है      |