कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी

वाराणसी । कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडल के जनपदों में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार,इसके संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु एक सप्ताह तक जनपद में प्रवास कर जनपदों में संचालित कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम्स अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्त व्यवस्थाएं , कोरोन्टाइन सेंटर्स की समस्त व्यवस्थाओं के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल विशेष सचिव नियोजन विभाग को जनपद वाराणसी , रजनीश चंद्रा अपर निदेशक समाज कल्याण निदेशालय को जनपद चंदौली ,अनिल कुमार मिश्र कुलसचिव राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ को जनपद गाजीपुर तथा ओम प्रकाश राय परियोजना निदेशक सामान्य प्रशासन एवं एचआरडी उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंध प्राधिकरण को जनपद जौनपुर का दायित्व सौपा हैं ।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जनपद आवंटित कर इन नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने आवंटित जनपदों में एक सप्ताह तक प्रवास कर कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार,इसके संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु एक सप्ताह तक जनपद में प्रवास जनपदों में संचालित कम्युनिटी किचन,शेल्टर होम्स, अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्त व्यवस्थाएं, कोरोन्टाइन सेंटर्स की समस्त व्यवस्थाओं तथा कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्गत समस्त आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से प्रतिदिन सायंकाल तक उन्हें अवगत कराएं ।