अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भायंदर में रक्तदान शिविर का आयोजन 

भायंदर |      भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन (25 दिसंबर) के अवसर पर भायंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित बंदर बाड़ी मनपा स्कूल में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर तथा मुफ्त मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के आयोजक प्रभाग क्रमांक 2 के लोकप्रिय भाजपा नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने बताया कि विगत 18 वर्षों की तरह इस वर्ष भी भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे , स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम का उद्घाटन मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्सना हसनाले करेंगी , मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक तथा महाराष्ट्र भाजपा के कोषाध्यक्ष मिहिर कोटेचा उपस्थित रहेंगे , सम्मानित अतिथियों के रूप में भाजपा मुंबई के महामंत्री संजय उपाध्याय , पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता , जिला अध्यक्ष हेमंत म्हात्रे उपमहापौर हंसमुख गहलोत , प्रभाग समिति अध्यक्ष मीना कांगड़े , वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक रोहिदास पाटिल , शानू गोहिल , गणेश शेट्टी , गणेश भोईर , अभिषेक भटेवडा , दिलीप जैन , उपेंद्र सिंह , प्रकाश जालूका , अंजना राठौड , यशवंत कांगडे , योगिता शर्मा , रथिन दत्ता , दीपक रावल , संजय सालवी आदि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे , कार्यक्रम के संयोजक अनंत पांडे और प्रवीण कुमार सिंह हैं धनवंतरी मानव कल्याण अस्पताल खारीगांव के डॉक्टरों द्वारा हार्ट ईसीजी , आंख , हड्डी आदि की जांच की जाएगी        |