भायंदर पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान 

भायंदर |      मीरा भायंदर पुलिस आयुक्त डॉ. सदानंद दाते के विशेष निर्देश पर भायंदर पुलिस ने जन जागृति के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाया है नवघर पुलिस द्वारा आज हनुमान मंदिर के बगल में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को अमली पदार्थ से दूर रहने तथा नशा कर रहे लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील की , नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संपत शंकरराव पाटिल ने कहा कि गाजा , अफीम , चरस , हेरोइन जैसे अमली पदार्थों से बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है समाज को सशक्त बनाने के लिए इस पर प्रभावी रोक आवश्यक है उन्होंने अमली पदार्थ के चलते होने वाली शारीरिक , मानसिक , आर्थिक पारिवारिक तथा सामाजिक नुकसानों की जानकारी देते हुए लोगों को आगाह किया , इस अवसर पर पुलिस उप निरीक्षक संदीप ओव्हल , हेड कांस्टेबल जांजे , कोली , वाघ , संजय चौहान , काशीनाथ भानुसे तथा अनेक होमगार्ड उपस्थित रहे     |