अणुव्रत जीवन विज्ञान अकैडमी की ओर से अनाज वितरण

ठाणे । वैश्विक महामारी के कारण आज पूरे दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है मध्यम वर्गीय व झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों का संचारबंदी के कारण भूखों मरने की स्थिति हो गई है , इसको देखते हुए अणुव्रत विज्ञान अकैडमी ठाणे की टीम ने पिछले चार महीने से लगातार शहर के गरीब तबके के लोगों को जीवन आवश्यक वस्तुओं का वितरण लगातार करते चली आ रही है , वहीं टीम की ओर से कोरोना महामारी के दरम्यान जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई , इस अवसर पर ठाणे तेरापंथ सभा मंत्री रमेश सोनी, अणुव्रत जीवन विज्ञान अकैडमी संयोजक मनोहर कच्छारा, अणुव्रत जीवन विज्ञान अकैडमी सहसंयोजक राजेश बाफना, अणुव्रत जीवन विज्ञान अकैडमी कोषाध्यक्ष अरविंद जी हिंगड़, ठाणे ज्ञान शाला संयोजक सुभाष हिंगड़ व राजस्थान पत्रिका संवाददाता धर्मेंद्र उपाध्याय के उपस्थिति में यह पुनीत कार्य किया और इसको सफल बनाने में ठाणे समाज के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा ।