ठाणे शहर से एसटी बस से प्रवासियों को राज्य के सीमा तक छोड़ने की शरुआत

ठाणे । कोरोना कोविड 19 महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में संचारबंदी के लगे नियम से महाराष्ट्र राज्य में देश के अन्य राज्यों से अपनी जीविका चलाने के लिए आये प्रवासी मजदूर बंद होने के कारण अब भूखों मरने की स्थिति हो गई है , इसलिए तंग आकर अपने मूल गांवों को जाने के लिए पैदल चलकर रवाना हुए हैं , लेकिन राज्य सरकार के आदेशानुसार एसटी बसों से राज्य की सीमा तक प्रवासियों को छोड़ने के लिए निर्देश दिया गया है , जिसको लेकर ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फंसालकर व एसटी विभाग के अधिकारियों के सहयोग से आज पहली बस सेवा तीनहाथ नाका से सहायक पुलिस आयुक्त नीता पडवी,नीलेवाड़, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल मांगले, एसटी अधिकारी भास्कर देवरे,चालक महादु गुगे, सुनील कांबले के उपस्थिति में बसों को छोड़ा गया ।

बस में बैठे यात्रियों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कल रात से मुंबई भायखला से चलकर ठाणे में दोपहर को पहुंचा अब बस में बैठकर लगता है कि इन अधिकारियों के सहयोग से गांव पहुच जाऊँगा , सहायक पुलिस आयुक्त नीता पडवी ने बताया कि इस कड़कड़ाती धूप में इन प्रवासियों का यात्रा करना देख्रकर बहुत ही दुख हो रहा था लेकिन परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के सहयोग से यह सेवा शुरू हुआ , ठाणे के अलग अलग क्षेत्रों से 50 बसे छोड़ी गई जिसमें प्रत्येक बस में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक सीट पर एक व्यक्ति कुल 22 यात्री सवार होकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा सिरपुर के डिपो तक छोड़ा जाएगा ।